कारोबार
रायपुर, 28 नवंबर। डीपीएस रायपुर ने बताया कि भविष्य के नागरिकों में लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए, 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ पर डीपीएस, रायपुर के परिसर में मानविकी संकाय के कक्षा नवमींऔर ग्यारहवीं केविद्यार्थियों द्वारा ‘युवा संसद’का आयोजन किया गया।
डीपीएस रायपुर ने बताया कि कार्यवाही को देखने और उसका मूल्यांकन करने के लिए विधानसभा के प्रतिष्ठित अधिकारियों, अवर सचिव, श्री सुधीर शर्मा और शोध अधिकारी, डॉ. बलराम शुक्ला ने युवा सांसदों की कार्यप्रणाली एवं संचालन का अवलोकन कर उनका मार्गदर्शन भी किया। सामाजिक अध्ययन विभाग द्वारा निर्देशित लगभग 30 विद्यार्थियों ने हमारे संसदीय संस्थानों की कार्यप्रणाली को समझा और उसका अनुकरण किया, विभिन्न मुद्दों पर बहस करके अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया और उसे बढ़ाया, चर्चा के दौरान अनुशासन की स्वस्थ आदतें विकसित कीं और शासन के लिए संकल्प अपनाने से पहले दूसरों के विचारों के प्रति सहिष्णुता दिखाई।
डीपीएस रायपुर ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सांसदों की अध्यक्षता में, एक व्यावहारिक युवा संसद शुरू हुई जो लोकसभा सत्र के दौरान होने वाले प्रोटोकॉल का प्रतिनिधित्व करती थी। जाहिर है, छात्रों ने सदन की बैठक व्यवस्था से लेकर कामकाज से जुड़े विभिन्न बिंदुओं जैसे शपथ ग्रहण, श्रद्धांजलि, नए मंत्री का परिचय, आचार संहिता, विदेशी प्रतिनिधियों का स्वागत, प्रश्नकाल, शून्यकाल, अविश्वास प्रस्ताव, विधेयक पढऩा और अन्य सभी प्रक्रियाएं जो आमतौर पर ‘सदनों’ में होती हैं, संसद की विभिन्न कार्यवाही का समर्थन किया। माननीय प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री, कृषि मंत्री और अन्य मंत्रिपरिषद ने अपने जातीय परिधान में विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रत्येक विधेयक पर विस्तार से बहस की।