ताजा खबर

बंदूक सहित 2 शिकारी गिरफ्तार, 4 फरार
10-Nov-2024 5:55 PM
बंदूक सहित 2 शिकारी गिरफ्तार, 4 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

बलौदाबाजार, 10 नवंबर। वन विभाग की मुस्तैदी से 2 शिकारी को बंदूक सहित गिरफ्तार किया गया,वहीं 4 फरार आरोपी की खोजबीन जारी है।

वनमंडलाधिकारी बलौदाबाजार निर्देशन एवं मार्गदर्शन में शिकार एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण वनमंडल के संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर गश्ती की जा रही है। गश्ती के दौरान अर्जुनी परिक्षेत्र की रात्रि गश्ती टीम द्वारा  9 नवंबर को रात्रि 2.30 बजे अर्जुनी- नवागांव मार्ग में परिक्षेत्र सोनाखान अंतर्गत आने वाले भुसड़ीपाली परिसर के कक्ष कमांक 242 में दो शिकारी आरोपियों को भरमार बंदूक सहित शिकार करने के पूर्व ही गश्ती टीम द्वारा धर दबोचा गया।

उक्त शिकार के आरोपी क्रमश: हृदयलाल बिलाईगढ़ एवं इंदल महासमुन्द को वन अमलों द्वारा मौके पर पकड़ लिया गया। उक्त व्यक्तियों के पास से वाहन मोटर सायकल एवं भरमार बंदूक गोली बारूद भरा हुआ और 01 नग टार्च भी जब्त किया गया। 

इसके साथ ही अन्य 4 आरोपी जिनके नाम क्रमश: अनिल कुमार बिंझवार  बिलाईगढ़, भोजप्रकाश बिलाईगढ़, जीवन लाल बिलाईगढ़, उपनाम भ_ा यादव महासमुंद के निवासी हैं, जो फरार है। 

उक्त रात्रि गश्ती टीम में परिक्षेत्र अर्जुनी के हरिराम साहू वनपाल, सुशील कुमार पैंकरा वनरक्षक, मुकुल बघेल वनरक्षक एवं अन्य सुरक्षा श्रमिक शामिल थे। उप वनमंडलाधिकारी कसडोल, परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान,परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी एवं वन कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए छापामारी की कार्रवाई की गई। 

उक्त आरोपी अपने घरों से फरार हो गये थे, किन्तु उनके पास से एक मोटर सायकल (बिना नंबर) एवं अन्य शिकार संबंधी सामग्री जब्त किया गया। उक्त शिकार में संलिप्त 2 आरोपी को परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान सुनीत साहू द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के साथ आर्म्स एक्ट 1959 के तहत कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी कसडोल जिला- बलौदाबाजार के सुपुर्द में दिया गया। प्रकरण के संबंध में आगामी कार्रवाई पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news