खेल
ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट सीएस3 गल्र्स एवं बॉयज अंडर14 आयोजित
09-Nov-2024 1:47 PM
रायपुर, 9 नवंबर। ऑल इंडिया टेनिस एसो के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट सीएस3 अंडर14 गर्ल्स एवम बॉयज का आयोजन दिनाँक 8 से 10 नवम्बर2024 है। पहले दिन के परिणाम इस प्रकार है। बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में मैचेस हुआ जिसमें बालिका वर्ग में रिया राय ने स्निजा नायर को 8-2 से शिकस्त दी और अगले दौर में प्रवेश किया। बालक वर्ग में हर्ष बारडिया ने चैतन्य ठक्कर को 8-5 से, रेयांश निगम ने अंशुमन तिवारी को 8-2 से, विहार शरण भाटिया ने वेद ठक्कर को 8-2 से, एकलव्य राजपूत ने अनीश परुलकार को 8-0 से, अव्यक्त अग्रवाल ने वैभव अग्रवाला(ओडिसा) को 8-3 से, तनव्य गोयल ने अनघ अग्रवाल(मप्र) को 8-1 से, वरदान गोवर्धन ने कबीर बरसैन्य को 8-1 से, लक्ष्य अग्रवाल ने अयान सरवत को 8-3 से शिकस्त देकर अंतिम आठ में जगह बनाई।