राष्ट्रीय
ईडी ने गुजरात के ठग किरण पटेल के खिलाफ अभियोजन शिकायत दर्ज कराई
09-Nov-2024 1:14 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
श्रीनगर, 9 नवंबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत यहां एक विशेष अदालत में गुजरात के कथित ठग किरण पटेल के खिलाफ एक अभियोजन शिकायत दर्ज कराई है।
ईडी ने बताया कि अदालत ने अभियोजन शिकायत पर संज्ञान लिया और आरोपी को 27 नवंबर को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।
पिछले साल 29 अगस्त को एक स्थानीय अदालत ने अहमदाबाद निवासी पटेल को जमानत दे दी थी। पटेल को मार्च में प्रधानमंत्री कार्यालय में खुद को एक शीर्ष अधिकारी के रूप में पेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे