राष्ट्रीय

ईडी ने गुजरात के ठग किरण पटेल के खिलाफ अभियोजन शिकायत दर्ज कराई
09-Nov-2024 1:14 PM
ईडी ने गुजरात के ठग किरण पटेल के खिलाफ अभियोजन शिकायत दर्ज कराई

श्रीनगर, 9 नवंबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत यहां एक विशेष अदालत में गुजरात के कथित ठग किरण पटेल के खिलाफ एक अभियोजन शिकायत दर्ज कराई है।

ईडी ने बताया कि अदालत ने अभियोजन शिकायत पर संज्ञान लिया और आरोपी को 27 नवंबर को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।

पिछले साल 29 अगस्त को एक स्थानीय अदालत ने अहमदाबाद निवासी पटेल को जमानत दे दी थी। पटेल को मार्च में प्रधानमंत्री कार्यालय में खुद को एक शीर्ष अधिकारी के रूप में पेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।  (भाषा) 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news