खेल
रायपुर, 8 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी.सी.सी.आई. द्वारा रनजी टंॉफी 2024-25 का आयोजन दिनांक 11 अक्टुबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें ग्रुप डी में छत्तीसगढ़ की टीम का चौथा मैच दिनांक 06 - 09 नवंबर 2024 को शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराश्टिंय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में रेलवे टीम के विरुद्ध खेला गया।
संघ ने बताया कि दुसरा दिवस रेलवे ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्रऱक्षण करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लबे ाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 154.5 ओवरों में 9 विकेट खोकर 500 रन बनाये तथा पारी घोशित कर दी। छत्तीसगढ़ ने सातं वी बार एक पारी में 500 रन या उससे अधिक का आंकडा छुआ। इस वर्श टीम ने लगातार 3 मैचों में एक पारी में 500 या उससे अधिक रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से संजित देसाई ने षानदार षतक लगाते हुये 110 रन बनाये।
संघ ने बताया कि कप्तान अमनदीप खरे ने 88 रन तथा अनुज तिवारी ने 84 रनो का योगदान दिया। इसके अतिरिक्त अजय मंडल ने 66 रन, आयुश पांडे ने 46 रन तथा ऋशभ तिवारी ने 31 रनों की पारी खेली। रेलवे की ओर से कर्न षर्मा ने 3 विकेट, आदर्ष सिंह तथा आकाष पाडं े ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। दुसरे दिन की समाप्ति तक रेलवे ने अपनी पहली पारी में 16 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 75 रन बना लिये है। दुसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ 425 रनों से आगे है।