खेल

क्रिकेटर रिद्धिमान साहा ने किया संन्यास का एलान
04-Nov-2024 11:29 AM
क्रिकेटर रिद्धिमान साहा ने किया संन्यास का एलान

भारतीय क्रिकेटर रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. रिद्धिमान साहा ने एक एक्स पोस्ट के ज़रिए इसका एलान किया है.

अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, क्रिकेट में एक यादगार सफ़र के बाद, यह सीज़न मेरा आखिरी सीज़न होगा. रिटायर होने से पहले सिर्फ़ रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए, बंगाल का प्रतिनिधित्व करने का मौका पाकर मैं गौरवान्वित हूँ. आइए इस सीज़न को यादगार बनाएँ.

रिद्धिमान साहा पिछले लंबे वक़्त से बंगाल रणजी टीम में विकेट कीपर की भूमिका निभा रहे हैं.

वह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैचों में 1353 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने नौ वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके 41 रन हैं.

साहा ने भारतीय टीम के लिए अपना आख़िरी टेस्ट मैच 2021 में और आख़िरी वनडे मैच 2014 में खेला था. इसके अलावा वे आईपीएल में पांच टीमों- कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइज़र्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का हिस्सा भी रह चुके हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news