खेल
टी-20 वर्ल्ड कप में एक और रोमांचक मैच, बांग्लादेश ने श्रीलंका को दो विकेट से हराया
08-Jun-2024 10:34 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
टी-20 वर्ल्ड कप के एक और रोमांचक मुक़ाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को दो विकेट से हरा दिया है.
शनिवार को हुए इस मुक़ाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश को 125 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन बाद में बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की टीम के बल्लेबाज़ जल्दी-जल्दी आउट होते रहे और मैच रोमांचक हो गया.
बांग्लादेश को इस मोड़ पर उसके बल्लेबाज़ तौहिद हृदय ने संभाला. उन्होंने 20 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेल कर अपनी टीम की मैच में वापसी करा दी.
बांग्लादेश ने दो विकेट बाकी रहते जीत का लक्ष्य पूरा कर लिया
तौहिद के अलावा लिटन दास ने 36 रनों की अहम पारी खेली. श्रीलंका के लिए तेज़ गेंदबाज़ नुआन तुशारा ने चार विकेट लिए.
वहीं, बांग्लादेश के लिए रिशद हुसैन और मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने तीन-तीन विकेट लिए. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे