मनोरंजन
ग्रैमी अवॉर्ड लेते वक्त बोले शंकर महादेवन, 'हमें आप पर गर्व है, भारत'
05-Feb-2024 11:43 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लॉस एंजेलिस, 5 फरवरी । म्यूजिशियन शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन के 'शक्ति' बैंड ने 66वें ग्रैमी अवार्ड्स में भारत को गौरव के क्षण का एक अनूठा अहसास दिलाया। उन्होंने ग्लोबल म्यूजिक एल्बम अवॉर्ड्स को अपने नाम किया।
अवॉर्ड लेते समय, महादेवन ने कहा: ''भगवान, परिवार, दोस्तों और भारत को धन्यवाद। हमें तुम पर गर्व है भारत।''
इसके बाद महादेवन ने अवॉर्ड को अपनी पत्नी को समर्पित करते हुए कहा, "मैं इसे अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहूंगा, जिनके लिए मेरे संगीत का हर स्वर समर्पित है।"
ग्रुप में जॉन मैकलॉघलिन, वी. सेल्वगनेश और गणेश राजगोपालन भी हैं, जो गिटार बजाते है।
इन कलाकारों को ग्रैमी अवार्ड्स में सुजाना बाका, बोकांटे, बर्ना बॉय और डेविडो जैसे अन्य लोगों के साथ नॉमिनेट किया गया था।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे