मनोरंजन

कॉफ़ी विद करण: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह वाले एपिसोड में क्या है ख़ास
28-Oct-2023 3:51 PM
कॉफ़ी विद करण: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह वाले एपिसोड में क्या है ख़ास

photo : twitter


-सुप्रिया सोगले
कॉफ़ी विद करण के आठवें सीज़न की शुरुआत दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी के साथ गुरुवार को हुई.

अपने चटपटे सवाल जवाब के लिए चर्चित इस शो के दौरान दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने 11 साल की प्रेम कहानी और शादी से जुड़े कई अनसुने किस्से साझा किए.

इस शो के बाद से ही दोनों की अनसुनी कहानियां सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

दीपिका और रणवीर पहली बार एक साथ किसी शो का हिस्सा बने.

अक्सर रंग बिरंगे कपड़ों में दिखने वाले रणवीर सिंह, दीपिका के साथ काले लिबास में नज़र आए.

कैसे हुई प्यार की शुरुआत
कई बॉलीवुड सितारों की तरह इन दोनों की प्रेम कहानी फ़िल्म के दौरान ही शुरू हुई थी.

दोनों के बीच कैमिस्ट्री की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'गोलियों की रासलीला राम लीला' से शुरू हुई.

बात 2012 की है. तब यह फ़िल्म करीना कपूर करने वाली थीं.

रणवीर ने बताया कि शूटिंग से एक हफ़्ते पहले करीना कपूर ने कुछ वजहों से यह फ़िल्म छोड़ दी.

वे बोले, "तब हम सभी इस सोच में थे कि किसे उस किरदार के लिए लेना है. तब फ़िल्म कॉकटेल आई थी. उस फ़िल्म को देखने के बाद मैं दीपिका के लिए जाने का पक्षधर था. दीपिका को वो किरदार मिल गया."

रणवीर ने बताया, "फिर जब हम फ़िल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए भंसाली के घर गए थे. दीपिका वहां सफ़ेद कुर्ते में पहुंची थीं. वो बिल्कुल एक हवा के झोंके की तरह मेरी ज़िंदगी में आईं."

रणवीर ने बताया कि इसके बाद सभी ने साथ खाना खाया था और उस दौरान दीपिका के दांत में कुछ फंसा सा नज़र आने पर उन्होंने दीपिका को बताया था.

रणवीर बोले, "वो मेरी बगल में बैठी थीं. मैंने उनकी दांत की ओर इशारा कर के ये बताया तो वो बोलीं कि तुम ही निकाल दो. मैंने अपने हाथों से उसे निकाल दिया पर तब जो करेंट का झटका लगा वो आज भी बरकरार है."

वहां से दोनों के बीच खूबसूरत दोस्ती की शुरुआत हुई. फ़िल्म की शूटिंग के दौरान दोनों ने बहुत सा समय साथ गुज़ारा और उनके बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं जो प्यार में तब्दील हो गई.

रणवीर के बारे में क्या बोलीं दीपिका?
अक्सर फ़िल्मी प्रेम प्रसंग सिनेमा की शूटिंग ख़त्म होने के साथ ही समाप्त हो जाते हैं. दीपिका पादुकोण ने बताया भी कि वो इस रिश्ते को लेकर गंभीर नहीं थीं.

दीपिका ने बताया कि तब वो सिंगल थीं और रणवीर भी एक रिलेशनशिप से बाहर आए थे.

दीपिका ने कहा, "तब रणवीर मेरे जीवन में आए पर शुरुआत में उन्हें लेकर कोई कमिटमेंट नहीं थी. तब हम तकनीकी तौर पर किसी और के साथ डेट जा सकते थे पर हम एक दूसरे के पास ही लौट आते थे."

दीपिका ने बताया, "तब वो कुछ लोगों से मिली भी थीं पर उनमें न तो रुचि जगी और न ही उनको लेकर मैं उत्साहित थी. दरअसल दिमाग़ी तौर पर मैं रणवीर के लिए प्रतिबद्ध थी."

2012 में बनी ये जोड़ी 11 सालों से एक दूसरे के साथ है.

सगाई से नाराज़ था दीपिका का परिवार
रणवीर ने बताया, 2015 में उन्होंने दीपिका को प्रपोज़ किया. फिर दोनों ने चुपचाप सगाई कर ली और उसे तीन साल तक सब से छिपा कर रखा.

रणवीर ने बताया कि उन्होंने मालदीव में दीपिका को समुद्र के बीच प्रपोज़ किया जिसे दीपिका ने स्वीकार कर लिया.

तब तक रणवीर की मुलाक़ात दीपिका के परिवार से नहीं हुई थी.

बाद में जब रणवीर दीपिका के परिवार से मिलने बेंगलुरु गए. जब पूरा परिवार इकट्ठा हुआ तब दीपिका ने डाइनिंग टेबल पर रणवीर के प्रपोज़ करने की बात बताई.

दीपिका का परिवार दंग रह गया. बाद में रणवीर ने सुना कि दीपिका की अम्मा चुपचाप सगाई की बात पर अपनी नाराज़गी जता रही थीं.

परिवार को बग़ैर बताए सगाई करने को लेकर दीपिका परिवार थोड़ा नाराज़ था.

सिंधी परिवार के रणवीर सिंह को दीपिका पादुकोण के परिवार से घुलने मिलने में वक़्त लगा.

आखिर 14 नवंबर 2018 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. रणवीर मानते हैं कि उन्हें सगाई से पहले दीपिका के परिवार से मिल लेना चाहिए था.

'हमारा परिवार बोरिंग है रणवीर ने जान दाल दी'
शो में अपने रिश्ते की बातें बताने के बाद दीपिका और रणवीर की शादी के कुछ सुनहरे पल दर्शकों के साथ साझा किए गए. उसमें प्रकाश पादुकोण की रणवीर पर राय, रणवीर सिंह के पिता की टिपण्णी, दीपिका की शादी पर राय और शादी के खूबसूरत पल दिखाए गए.

दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण का कहना था कि उनका परिवार बहुत शांत और बोरिंग है और रणवीर ने उनकी ज़िन्दगी में अच्छे बदलाव लाए हैं. वे कहते हैं, "उन्होंने जान डाल दी है."

दीपिका पादुकोण बोली, "रणवीर मुझे उस इंसान के तौर पर पसंद हैं जिन्हें दुनिया नहीं जानती है. वो शांत हैं, बुद्धिमान हैं और संवेदनशील भी हैं. रणवीर रोता है और इस शादी ने उन्हें पूरा किया है."

रणवीर सिंह का पहनावा
रणवीर सिंह ने अपने अभिनय का जलवा अपनी फ़िल्मों में दिखाया है. पर दर्शकों के बीच उनकी छवि उनके पहनावे के कारण काफी अलग है. जहां एक दर्शक उनके पहनावों को यूथ आइकॉन मानते हैं वहीं दूसरे उसे अतरंगी कह कर मज़ाक उड़ाते हैं.

रणवीर सिंह हिंदी सिनेमा के हीरो के मुक़ाबले कई अलग वेशभूषा में दिखते रहे हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया है.

करण जौहर ने अपनी वेशभूषा पर हुए ट्रोल का ज़िक्र कर रणवीर से उनके बदले स्वरूप पर सवाल किया.

इस पर रणवीर ने साफ़ किया कि वो राय सबकी लेते हैं पर करते अपने दिल की हैं.

पर दीपिका की एक टिपण्णी ने उन्हें विचार करने पर विवश कर दिया क्योंकि लोग उनके काम से ज़्यादा उनके कपड़ों के बारे में चर्चा करने लगे थे.

दीपिका ने उनसे कहा, "तुम क्यों लोगों का ध्यान रंगीन कपड़ों से भटका रहे हो?"

संजय लीला भंसाली ने भी इसपर चर्चा की फिर रणवीर ने अपना रूप बदल दिया.

डिप्रेशन से लड़ाई
दीपिका पादुकोण ने 2014 में अपने डिप्रेशन का ज़िक्र कर दुनिया को बताया कि वो इस मानसिक बीमारी की शिकार हैं और इससे लड़ने के लिए मनोचिकित्सक की मदद ले रही हैं.

दीपिका इस विषय पर चर्चा करना ज़रूरी मानती हैं क्योंकि अक्सर लोगों को ये समझ नहीं आता की वो डिप्रेशन के शिकार हैं.

दीपिका ने बताया, "मैं क़रीब आठ नौ महीने से डिप्रेशन से अकेले जूझ रही थी. रणवीर के साथ एक बार नाश्ता करते समय मैं अचानक से रोने लगी थी."

तब रणवीर ने दीपिका के परिवार को मुंबई बुलाया. उसके बाद वो ठीक रही पर जैसे ही परिवार वापस जाने वाला था, दीपिका के हाव भाव में बदलाव आने लगा जिसे उनकी मां ने समझ लिया. तब वो उन्हें मनोरोग चिकित्सक के पास ले गईं. क़रीब 10 साल से दीपिका इस पर खुलकर बातें करती हैं और डिप्रेशन से लड़ने के लिए दवा ले रही हैं. वो चाहती हैं कि मनोरोग पर चर्चा हो और रोगियों को मदद मिले.

दीपिका ने बताया की रणवीर को इन सालों में मनोरोगी की समझ हुई है और ये भी कि उनके साथ कैसे पेश आना चाहिए.

दीपिका ने रणवीर की तारीफ़ कर कहा की बतौर जीवन साथी उन्होंने ऐसा वातावरण बनाया है जिसमें वो सुरक्षित महसूस करती हैं.

रैपिड फायर
गंभीर चर्चा के बाद शो के माहौल को सहज रैपिड फायर ने बनाया जिसमें रणवीर सिंह ने दर्शकों से डॉन-3 के लिए एक चांस मांगा.

रणवीर सिंह जल्द ही फ़रहान अख़्तर की डॉन- 3 में नज़र आएंगे. इसके फ़र्स्ट लुक के बाद उनकी काफ़ी ट्रोलिंग हुई थी.

जब रणवीर से पूछा गया कि एक लव ट्रायंगल में किस मेल एक्टर के साथ किरदार करने में उनको आपत्ति नहीं होगी.

इस पर वो बोले रणबीर कपूर (जो दीपिका पादुकोण के बॉयफ़्रेंड रह चुके हैं).

इस सवाल पर रणवीर ने करण जौहर से पूछा कि आप तो हम तीनों के साथ संगम बनाने वाले थे.

करण जौहर ने कहा कि 'मैं बनाऊंगा. मैं संगम अभी भी बना सकता हूं. राज कपूर की 'संगम' एक लव ट्रायंगल पर बनी फ़िल्म थी.'

इस दौरान रणवीर ने पूछा गया कि उन्हें दीपिका की ऑन स्क्रीन जोड़ी सबसे अच्छी किसके साथ लगती है, तो उन्होंने शाहरुख़ ख़ान का नाम लिया.

वहीं दीपिका ने इस सवाल पर शाहरुख़ ख़ान के साथ ही रणबीर कपूर, इरफ़ान, ऋतिक का भी नाम लिया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट