सामान्य ज्ञान
एफटा
20-Nov-2022 6:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
20 नवम्बर सन 1960 ईसवी को स्वीडन में योरोपीय देशों के सातवें कन्वेन्शन में स्वतंत्र योरोपीय व्यापार संगठन एफ़टा के गठन के प्रस्ताव पर सहमति हुई। इस संगठन में आस्ट्रिया फिनलैंड, नार्वे और स्वीडन सहित सात योरोपीय देश शामिल थे।
इन चारों देश पश्चिमी ब्लाक में शामिल थे किंतु वे योरोप के संयुक्त बाजार से नहीं जुडऩा चाह रहे थे। इसीलिए इन देशों ने स्वतंत्र व्यापार के समझौते पर हस्ताक्षर किये किंतु योरोप में कुछ परिवर्तन होने तथा योरोपीय संघ में ब्रिटेन और डेनमार्क के शामिल होने के बाद एफ़टा ने योरोप के संयुक्त बाजार के साथ समझौता कर लिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे