खेल

भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाज़ी का फैसला
06-Oct-2022 3:52 PM
भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाज़ी का फैसला

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर । भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज़ का पहला मैच लखनऊ में खेला जा रहा है.

भारत ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया है. टीम इंडिया 6 बल्लेबाज़ों और 5 गेंदबाज़ों के साथ मैदान पर उतर रही है.

मैच में ऋतुराज गायकवाड़ को डेब्यू करने का मौका मिला है. इस मैच कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं. इससे पहले बुधवार को चौदह सदस्यीय भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के लिए रवाना हुई है.

बारिश की वजह से टॉस में भी देरी हुई है. इसके साथ ही 5 ओवर भी कम कर दिए गए हैं. अब दोनों ही टीमें 45-45 ओवरों का मैच खेलेंगी.

इंडिया की प्लेइंग 11

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, आवेश ख़ान. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट