विधानसभा
सिंचाई मंत्री रविन्द्र चौबे की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च। जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने पामगढ़ में बन रहे एनीकट की गुणवत्ता की जांच विधायक के समक्ष चीफ इंजीनियर से कराने की घोषणा की। विधायक इंदू बंजारे ने पामगढ़ क्षेत्र में जमूनिया, और बिलारी एनीकट निर्माण में स्तरहीन काम होने का मामला उठाया था। उन्होंने मंत्री से यह भी कहा कि मेरे समक्ष ही जांच की घोषणा करें। इस पर मंत्री चौबे ने जवाब दिया। सदन में यह तीसरी बार मामला उठा है। विधायक, और ग्रामीणों की शिकायत पर इसकी जांच कराई जा चुकी है। ऐसा कोई मामला नहीं है। इस पर इंदू बंजारे ने कहा पूरा निर्माण निर्धारित मानकों के विपरित, और स्तरहीन हुआ है। इसके चलते दोनों काम अभी तक अपूर्ण हैं। चौबे ने कहा कि पहले एसई से जांच कराई गई थी, अब विधायक चाहती हैं, तो चीफ इंजीनियर को भेजकर उनके ही सामने जांच करा लेंगे।
एक अन्य मामले में अनिता योगेन्द्र शर्मा ने भी भाटापारा शाखा नहर योजना में नहर नाली निर्माण में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा गांव वालों की शिकायत पर मैंने स्वयं अफसरों से बात कर समझाइश दी थी कि काम गुणवत्तापूर्वक हो, लेकिन किसी ने सूना नहीं। पूरा काम घटिया किया गया है। हाथ से रगड़ते ही सीमेंट निकल जाता है। स्पीकर महंत ने व्यवस्था दी कि मंत्रीजी को लिखित शिकायत करें जांच करा लेंगे। मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि 5 शिकायतें आई थी। जांच कराया था। विधायक फिर चाहती हैं, तो जांच करा लें। अनिता शर्मा ने बताया कि खपरी-केसला माइनर, भेजरीडीह, नहर नाली में गुणवत्ताहीन काम हुआ है। यह काम संबंधित ईई के द्वारा कराया गया है। इन पर कार्रवाई होनी चाहिए। मंत्री चौबे ने कहा चीफ इंजीनियर से जांच कराई जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।