रायपुर, 21 मार्च। विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू से कहा कि अफसरों पर चाबुक चलाइए, और रायपुर को जबलपुर से जोडऩे वाले नेशनल हाईवे को जल्द बनवाइए। यह मामला प्रश्नकाल में कांग्रेस के आशीष छाबड़ा ने उठाया था। छाबड़ा ने रायपुर, सिमगा, कवर्धा सडक़ निर्माण 4-5 साल भी अधूरा होने का कारण जानना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह नेशनल हाईवे है। इसे जल्द बनना चाहिए था। मंत्री साहू ने एनएचएआई से मिले पत्र के हवाले से कहा कि योजना चार साल पिछड़ गई है। जल्द निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इस पर जोगी कांग्रेस के धर्मजीत ने अपनी बात रखी। छाबड़ा और साहू के बीच प्रश्नउत्तरी के सिलसिले पर भाजपा के शिवरतन शर्मा ने कहा कि आज शिष्य गुरू से प्रश्न पूछ रहा है क्या बात है। मंत्री साहू ने कहा अच्छी बात है। शिष्य गुरू से पूछ रहा है। मतलब शिष्य ट्रेंड हो गया है।