रायपुर, 21 मार्च। सोमवार को विधानसभा में शून्य काल के दौरान विपक्ष ने दो प्रमुख मुद्दों पर सरकार को घेरा। इनमें राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम के घर हुई चोरी के मुद्दे पर कानून व्यवस्था पर भाजपा के विधायकों ने प्रश्नचिन्ह लगाया। वहीं शनिवार को छेड़ीखेड़ी से आये पीडि़तों के साथ बीजेपी नेताओ पर कार्यवाही का भी मुद्दा भी उठा। इसी तरह से महासमुंद में नारकोटिक्स विभाग के पुलिसकर्मी की संदिग्ध मौत की जांच की मांग की गई।