विधानसभा

कानून व्यवस्था पर विपक्ष का काम रोको प्रस्ताव अग्राह्य, विपक्ष का वॉकआउट
21-Mar-2022 4:46 PM
कानून व्यवस्था पर विपक्ष का काम रोको प्रस्ताव अग्राह्य, विपक्ष का वॉकआउट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मार्च।
विधानसभा में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर विपक्षी भाजपा सदस्यों ने प्रश्नकाल के बाद मामला उठाया। विपक्षी सदस्यों ने इस विषय पर स्थगन प्रस्ताव देकर तुरंत चर्चा की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विपक्ष के प्रस्ताव को अग्राह्य कर दिया। इसके बाद सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया।

प्रश्नकाल के बाद भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने मामला उठाया। उन्होंने महासमुंद में एएसआई की हत्या, और होली के दौरान अलग-अलग घटनाओं का जिक्र करते हुए तुरंत चर्चा कराने की मांग की। राज्यसभा सदस्य राम विचार नेताम के निवास में चोरी का भी मुद्दा उठा। साथ ही जिला अध्यक्ष बॉबी कश्यप को गिरफ्तार किए जाने का भी जिक्र किया।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति बदहाल है। प्रदेश में नशे का कारोबार चल रहा है। उन्होंने कहा कि होली के दौरान एएसआई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। ऐसे में आम आदमी की क्या स्थिति होगी। इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने तुरंत चर्चा कराने की मंाग की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने प्रस्ताव अग्राह्य कर दिया। इसके बाद विपक्षी सदस्य सदन से वॉकआउट कर गए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news