सामान्य ज्ञान

पिनांग
17-Oct-2021 9:21 AM
पिनांग

पिनांग, मलेशिया का एक राज्य है जो मलक्का के जलडमरुमध्य के साथ प्रायद्वीपीय मलेशिया के पश्चिमोत्तर तट पर स्थित है। क्षेत्र के हिसाब से पिनांग पेर्लिस के बाद मलेशिया का दूसरा सबसे छोटा और आठवां सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है। पिनांग के निवासी को बोलचाल की भाषा में पेननगाइट के रूप में जाना जाता है। 

 पंद्रहवीं सदी में गोवा से मसाला द्वीप को जाते समय पुर्तगाली नाविक अक्सर पिनांग द्वीप पर रूका करते थे जिसे वे पुलू पिनॉम के नाम से बुलाया करते थे।  लिंगा और केडाह के बीच व्यापारिक समुद्री मार्ग में पडऩे वाला सबसे बड़ा द्वीप होने के कारण प्रारम्भिक मलायी इसे पुलाऊ का-सातू या  प्रथम द्वीप  के नाम से पुकारते थे।  पिनांग  नाम आधुनिक मलय नाम पुलाऊ पिनांग से आता है जिसका अर्थ है सुपारी ताड़ का द्वीप (सुपारी कत्था , ताड़ परिवार)।  पिनांग को अक्सर है ओरिएंट के मोती और पुलाऊ पिनांग पुलाऊ मुटिआरा (मोतियों का द्वीप पिनांग) के रूप में जाना जाता है। मलय में पिनांग का संक्षिप्त रूप पीजी या पीपी  है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news