सामान्य ज्ञान
भैना
28-Sep-2021 11:51 AM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भैना छत्तीसगढ़ राज्य की एक जनजाति है। प्रमुखत: बिलासपुर जिला निवासी यह जन जाति कंवर तथा बैगा जनजातियों का सम्मिश्रण मानी जाती है ।
इसकी दो उपजातियां लारिया अथवा छत्तीसगढ़ी भैना तथा उडिय़ा भैना, अनेकानेक गोत्रों तथा टोटम समूह में विभक्त है। इसके अतिरिक्त भी इस जन जाति की दो उपजातियां और है, एक, झलयारा और दूसरी घटयारा। इनमें से पहली उपजाति पत्तों से निर्मित झोपड़ों में रहती है दूसरी अपने घरों के मुख्य द्वार पर घण्टा टांगती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे