सामान्य ज्ञान

भारत का सबसे बड़ा सोलर प्लांट
23-Sep-2021 1:02 PM
भारत का सबसे बड़ा सोलर प्लांट

भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट बनाने जा रहा है। यह राजस्थान की सांभर झील के पास बनेगा और इससे 4, हजार मेगावाट बिजली पैदा होगी। इस प्रोजेक्ट की बिजली की कॉस्ट 5.50 रुपए प्रति यूनिट होगी। 
 अभी देश में सोलर पावर की जितनी कैपेसिटी है, नए प्लांट की कैपेसिटी उसकी करीब तीन गुना होगी। प्रोडक्शन कैपेसिटी के लिहाज से इसकी तुलना टाटा पावर और रिलायंस पावर के कोल बेस्ड अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट्स से की जा सकती है। इस प्रोजेक्ट को भेल, पावरग्रिड कॉरपोरेशन, सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान साल्ट्स लिमिटेड और राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड जैसी सरकारी कंपनियां मिलकर बनाएंगी। 
 इस प्रोजेक्ट का पहले फेज एक हजार मेगावाट का होगा। इसके 2016 तक शुरू होने की उम्मीद है। स्टेटमेंट में कहा गया है,  प्रोजेक्ट के पहले फेज के दौरान जो तजुर्बा हासिल होगा, उसका इस्तेमाल अलग-अलग मॉडल के जरिए बाकी की प्रोडक्शन कैपेसिटी तैयार करने में किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट 23 हजार एकड़ जमीन पर बनेगा। इसमें से 18 हजार एकड़ जमीन हिंदुस्तान साल्ट्स लिमिटेड देगी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news