आजकल
1462CC इंजन और 103.6 बीएचपी की पॉवर के साथ जोरदार माइलेज लेकर मार्केट मे Launch हुई Maruti Suzuki XL6 कार
01-Jul-2025 9:34 PM
.jpg)
1462CC इंजन और 103.6 बीएचपी की पॉवर के साथ जोरदार माइलेज लेकर मार्केट मे Launch हुई Maruti Suzuki XL6 कार
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
1462CC इंजन और 103.6 बीएचपी की पॉवर के साथ जोरदार माइलेज लेकर मार्केट मे Launch हुई Maruti Suzuki XL6 कार इस कार में बढ़िया मैक्स टॉर्क, अच्छी हाइट, ज्यादा लीटर का बूट स्पेस, 1785 किग्रा का वजन आदि फीचर्स भी मस्त दिए गए हैं। इस कार में 1462 सीसी का मैक्सिमम पॉवर वाला इंजन और लगभग बीस किमी का शानदार माइलेज आदि जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।इस लेख में इस शानदार कार के सभी फीचर्स, वजन, माइलेज, टॉर्क आदि की जानकारी दी गई है, तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ना हैं
Maruti Suzuki XL6 Features All Details
- Engine And Power – इस कार में 1462 सीसी का बढ़िया परफॉर्मेंस वाला इंजन आता है। यह दमदार इंजन 103.6 बीएचपी की पॉवर और 138 एनएम का अधिकतम टॉर्क बना सकता है।
- Brakes, Suspension Details – इस कार में फ्रंट और रियर में आपको सही आराम के लिए गाड़ी में बढ़िया सस्पेंशन दिया गया है। इस कार में दोनों तरह के ब्रेक दिए हुए हैं।
- Dimensions And Capacity – इस कार का वजन 1785kg का है, इसकी लंबाई 4445mm है, चौड़ाई 1775mm, ऊंचाई 1700mm, व्हील बेस 2740mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm का तथा इसका टैंक 45 लीटर और बूट स्पेस 209 लीटर का दिया है।
1462CC इंजन और 103.6 बीएचपी की पॉवर के साथ जोरदार माइलेज लेकर मार्केट मे Launch हुई Maruti Suzuki XL6 कार
- Other Features And Specs – इस कार में पॉवर स्टीयरिंग, एंड्रॉयड ऑटो प्ले, एबीएस सिस्टम, रियर आदि जैसे फीचर्स भी दिए गए है।
-
Maruti Suzuki XL6 Price Details
इस कार की कीमत लगभग 12 लाख रुपए से 15 लाख रुपए तक है। मारुति की इस कार की कीमतें भी मॉडल, फीचर्स और अन्य कारणों से बदल सकती हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे