ट्रेंडिंग न्यूज़

Vivo V50 Pro 5G Smarphone: ट्रिपल कैमरा के साथ कम कीमत में लांच हुआ Vivo का शानदार स्मार्टफोन, कम प्राइस में
Vivo V50 Pro 5G Smarphone: ट्रिपल कैमरा के साथ कम कीमत में लांच हुआ Vivo का शानदार स्मार्टफोन, कम प्राइस में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने Y सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन वाय50 (Vivo Y50) को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को लेटेस्ट स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी, 8 जीबी रैम, दमदार प्रोसेसर और एचडी डिस्प्ले का सपोर्ट मिला है। हालांकि, कंपनी ने वीवो वाय50 स्मार्टफोन की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। तो आइए जानते हैं वीवो वाय50 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में Vivo V50 Pro 5G Smartphone
Vivo v50 pro 5g launch date in india
vivo v50 release date : vivo के इस मोबाइल फोन के बारे में बताया जा रहा है। कि यह मोबाइल फोन दिसंबर 2024 तक लांच होने की संभावना है। Vivo इस मोबाइल फोन के बारे में अभी तक कोई भी ऑफिशल नोटिफिकेशन इसके launch date को लेकर नहीं बताई गई है।
Vivo V50 Price की कीमत
वीवो ने वाय50 स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ कम्बोडिया के बाजार में उतारा है। इस फोन की कीमत 249 डॉलर (करीब 18,950 रुपये है) है। वहीं, इस फोन को ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा। साथ ही वीवो वाय50 की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है, जो 11 अप्रैल तक चलेगी। Vivo V50 Pro 5G Smartphone
Vivo v50 pro price in india
विवो v50 प्रो प्राईस भारतीय बाजार में vivo v50 5g price मोबाइल फोन की expected प्राइस ₹35,000 से ₹40,000 के बीच में बताई जा रही है। Vivo V50 Pro 5G Smartphone
Vivo v50 pro Display
Vivo v50 में 6.53 इंच की iView डिस्पले मिलगी, जिसमें 2340/1080 का फुल एचडी+ रेज्यूल्यूशन दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.7% होगा। अगर कैमरा की बात करें, तो फोन के रियर में कवॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका मेन कैमरा 13MP का होगा, जिसका अपर्चर f/2.2 होगा। वहीं दूसरा लेंस 8MP सुपर वाइड-एंगल के साथ आएगा, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री होगा। इसके अलावा एक 2MP का माइक्रोलेंस ऑफर किया जाएगा। यह 4 सेमी दूर ऑब्जेक्ट की क्लियर फोटो ले सकेगा। Bokeh इमेज के लिए 2MP का लेंस दिया गया है, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा, जिसका अपर्चर f/2.0 होगा।Vivo की तरफ से स्क्रीन मोड के तौर पर सुपर नाइट कैमरा, प्रो, PDAF, AR स्टिकर, वाइस कंट्रोल, स्लो मोशन का यूज किया गया है।Vivo V50 Pro 5G Smartphone