Today's Picture
खेतों से तरबूज....
28-Apr-2025 8:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर से चित्रकोट जाने वाले रास्ते के टेकामेटा में सडक़ किनारे अपने खेतों से तरबूज के फसल को बेचने आए तुलसी राम मौर्य ने बताया कि इंद्रावती में एनीकट होने की वजह से पर्याप्त पानी है, जिससे वे अपने फसलों की सिंचाई कर फसल लेते हैं। मौर्य ने बताया कि इनके गांव के आगे करंजी, घाट कवाली, के बाद इंद्रावती का नदी सूख गया है, और आज चित्रकोट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी और किसान, इंद्रावती बचाओ के लिए पद यात्रा का शुभारंभ कर रहे हैं, जो कि 30 अप्रैल को जगदलपुर जिला मुख्यालय पहुंचेगी और कलेक्टर को अपना ज्ञापन दिया जाएगा। तस्वीर / विमल मिंज
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे