Today's Picture

...और जब युवती ने की 'एसी कैब' की फरमाइश.....
13-May-2020
...और जब युवती ने की 'एसी कैब' की फरमाइश.....

...और जब युवती ने की 'एसी कैब' की फरमाइश.....

दिल्ली से बिलासपुर स्पेशल ट्रेन से पहुंची कोरबा की युवती (अपना नाम बताया श्रद्धा) खुद को दिल्ली की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली है। स्टेशन से अपने गंतव्य जाने युवती को अधिकारियों ने बहुत समझाया पर वह पूछती रही कि कोई एसी कैब मिलेगी क्या? अधिकारियों ने यह भी समझाया कि यहां उतरने वाले यात्री इस तरह की मांग नहीं कर सकते और उन्हें यात्रियों को उनके घर तक छोडऩे के लिये बस-टैक्सी की व्यवस्था की है, पर एसी कैब वे नहीं दिला सकते। युवती अड़ी रही और उसने अधिकारियों को कहा कि उसे खराब व्यवस्था पर नहीं जाना है और खुद के लिए दिल्ली से पर्सनल टैक्सी बुक कर चुकी थी। एसडीएम पटेल ने समझाया कि वे स्टेशन पर पड़ी रहेंगी और धारा 188 का उल्लंघन करने के आरोप में जेल भेजा जा सकता है। तब युवती जिला प्रशासन की नॉन एसी बस में बैठकर कोरबा जाने के लिए तैयार हुई।


अन्य पोस्ट