सरगुजा

खाद के लिए चक्कर काट रहे किसान
02-Jul-2024 10:27 PM
खाद के लिए चक्कर काट रहे किसान

लखनपुर, 2 जुलाई। किसान खेती के समय पर यूरिया खाद न मिलने पर फसल को लेकर चिंतित परेशान हैं। किसान लगातार आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित कार्यालय ,लहपटरा, लखनपुर ,कुन्नी में खाद लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं। लखनपुर क्षेत्र के कई खाद वितरण समिति में 16 जून से यूरिया खाद नहीं आने से किसान काफी परेशान हैं। किसान अपनी फसलों को लेकर जनप्रतिनिधि अधिकारियों के पास फरियाद कर रहे हैं, उसके बावजूद भी खाद न मिलने से किसान नाराज व आक्रोशित हैं।  सहकारी समिति प्रबंधक के द्वारा इस संबंध में बताया गया कि यूरिया खाद खपत के हिसाब सेनहीं मिल पा रहे हैं।


अन्य पोस्ट

Connection failed: Too many connections