सरगुजा

सर्पदंश से मासूम की मौत
30-May-2022 7:48 PM
सर्पदंश से मासूम की मौत

जिंदा सांप और बालक को लेकर पहुंचे थे अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,30 मई।
बीती रात कुन्नी के ग्रामीण जिंदा सांप व सर्पदंश से घायल मासूम को उपचार के लिए लेकर लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कुन्नी के तहसीलदार पारा में गोपाल पिता बृजलाल इंदवार (7 वर्ष) रविवार की रात लगभग 8 बजे घर के कमरे में पिता के साथ जमीन पर सोया हुआ था। सोए हुए बालक के गर्दन में करैत के काटने के दौरान बालक के शोर मचाने के बाद चाचा रामचरन, पिता धीरसाय द्वारा करैत सांप को खींचकर बालक के गर्दन से छुड़ाया।

परिवारजनों के द्वारा एंबुलेंस 108 को फोन किया गया। सूचना मिलते ही 108 की टीम कुन्नी पहुंची। बालक के चाचा जिंदा सांप को हाथ में पकड़ कर सांप काटने से घायल बालक को उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर आए, जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत बालक को मृत घोषित कर दिया तो वहीं जिंदा सांप देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई। लखनपुर पुलिस मौके पर पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया गया। लखनपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है।


अन्य पोस्ट

Connection failed: Too many connections