खेल
राष्ट्रीय नेटबॉल में दो का चयन
27-Mar-2021 5:38 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 27 मार्च। 38 वीं सीनियर राष्ट्रीय नेटबाल प्रतियोगिता में शहर के आकाश वासवानी एवं अनुपमा मसीह का चयन हुआ हैं। नेटबॉल संघ के सचिव अमित तिवारी ने बताया कि खिलाडिय़ों का चयन रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया हैं। जिनमें शहर से बालक वर्ग में आकाश वासवानी एवं बालिका वर्ग में अनुपमा मसीह व हिमानी सोना का चयन किया गया। चयनित खिलाडिय़ों को विधायक शिवरतन शर्मा, अश्वनी शर्मा, राकेश तिवारी, संजय अवस्थी, सुरेश राव, गोपाल शर्मा, निमेश प्रताप सिंग, आलोक गुप्ता, सुनील शर्मा, अमित दम्मानी, सुभाष भट्टर, सुनंद मिश्रा, शालीन भट्टर, द्रोण ध्रुव, तरुण सेन, भूमेश पांडे, पीताम्बर साहू, ओमी तिवारी एवं प्रतिमा अवस्थी आदि ने बधाई दी हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे