खेल
श्रेया का तलवारबाजी प्रतियोगिता में चयन
27-Mar-2021 5:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 27 मार्च। गुरुकुल स्कूल में अध्ययनरत श्रेया तिवारी का चयन 22 वीं सब जूनियर तलवार बाजी प्रतियोगिता में हुआ है। विदित हो कि यह प्रतियोगिता कटक ओडि़शा में आयोजित है। उनके चयन पर अमित तिवारी, ओमी तिवारी, प्राचार्य गुरुकुल, प्रबंधक रामरतन मूंधड़ा, रौनक मूंधड़ा, खेल शिक्षक मेनिमोय हलधर, डेनिएल बारीक, अखिलेश एवं लुकेश ने बधाई दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे