खेल
.jpg)
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 9 सालों से बाइलेट्रल सीरीज नहीं हुई है. आखिरी बार साल 2012-13 में एक-दूसरे से भिड़ने वाली ये दोनों टीमें जल्द ही आमने-सामने आने वाली हैं. ये दावा है पाकिस्तानी मीडिया का, जिसके मुताबिक इसी साल भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का आयोजन हो सकता है.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सरकार के उच्च अधिकारियों से भारत के खिलाफ बाइलेट्रल सीरीज का इशारा मिला है. पाकिस्तानी अखबार डेली जंग में रिपोर्ट छपी है कि इसी साल ये दोनों टीमें 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल सकती हैं.
डेली जंग के मुताबिक पीसीबी के एक अधिकारी का दावा है कि उन्हें पाकिस्तानी सरकार की ओर से भारत के खिलाफ बाइलेट्रल सीरीज के लिए तैयार रहने को कहा गया है. अगर सबकुछ सही रहा तो 6 दिन का समय निकालकर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज आयोजित की जाएगी.
हालांकि भारत सरकार और बीसीसीआई की ओर से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. भारत सरकार का साफतौर पर कहना है कि जब तक पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद खत्म नहीं होता वो उसके साथ क्रिकेट संबंध कतई बहाल नहीं करेंगे.
पाकिस्तान और भारत आईसीसी और एशिया कप में ही एक-दूसरे से मुकाबले खेलते हैं. साल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान गौतम गंभीर ने तो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलने तक की बात कह दी थी. उनका कहना था कि देश और सैनिकों से बड़ा क्रिकेट नहीं है, इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं खेलना चाहिए.