खेल

प्रसिद्ध कृष्ण पहले मैच में चमके, भारत ने इंग्लैंड को 66 रनों से हराया
24-Mar-2021 8:38 AM
प्रसिद्ध कृष्ण पहले मैच में चमके, भारत ने इंग्लैंड को 66 रनों से हराया

क्रिकेट इमेज स्रोत,ICC/ANI PHOTO



तीन मैचों की वनडे सिरीज़ के पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 66 रनों से हरा दिया है.

पुणे में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 318 रनों का लक्ष्य रखा था.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पांच विकेट के नुक़सान पर 317 रन बनाए.

भारत ने 66 रन से इंग्लैंड को हराकर तीन मैचों की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली है.

317 रन के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पारी 42.1 ओवर में 251 रन पर सिमट गई.

हालांकि इंग्लैंड ने पारी की अच्छी शुरुआत की थी और एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच आख़िरी ओवरों तक चला जाएगा.

अपना पहला मैच खेल रहे तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्ण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8.1 ओवरों में 54 रन देकर 4 विकेट लिए.

इंग्लैंड के लिए ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 66 गेंदों पर 94 रन बनाए.

जेसन रॉय (46) के साथ उनकी 135 रन की शानदार साझेदारी ने इंग्लैंड को अच्छी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था और भारत के लिए जीत की राह आसान नहीं दिख रही थी.

भारत की पारी
भारत की पारी में सबसे ज़्यादा 98 रन ओपनर शिखर धवन ने बनाए. इंग्लैंड के साथ सिरीज़ में नाक़ाम रहने वाले केएल राहुल ने नाबाद रहते हुए 62 रनों का योगदान दिया.

वहीं, अपने वनडे करियर का आगाज़ करने वाले क्रुणाल पांड्या ने भी 58 नाबाद रन बनाए हैं.

कप्तान विराट कोहली ने अपना फॉर्म ज़ारी रखते हुए 56 रन बनाए. रोहित शर्मा ने भी 28 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या आज के मैच में कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सके.

उधर, इंग्लैंड की ओर से सबसे बढ़िया गेंदबाजी आलराउंडर बेन स्टोक्स ने की. अपने आठ ओवर के स्पेल में उन्होंने 34 रन देकर तीन विकेट लिए. मार्क वुड ने 75 रन देकर दो विकेट लिए.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
भारत और इंग्लैंड वनडे सिरीज़ के तीनों मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले हैं. इस मैच में मंगलवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत से पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा.

आज के मैच में भारत के दो खिलाड़ी अपने वनडे करियर का आगाज़ कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या के भाई और ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के साथ दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण को भारतीय टीम की कैप दी गई है.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सिरीज़ की मंगलवार से शुरुआत हो रही है.

सिरीज़ के तीनों मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके पहले मैच में मंगलवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत से पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा है.

हार्दिक पांड्या के भाई और ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के साथ दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण को भारतीय टीम की कैप दी गई है.

मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि रोहित शर्मा, शिखर धवन और उनके बाद श्रेयस अय्यर को चौथे नंबर पर जबकि केएल राहुल को पॉंचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा जाएगा.

हार्दिक और क्रुणाल छठे और सातवें नंबर पर आ सकते हैं. टीम में शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार के साथ प्रसिद्ध कृष्ण को तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी दी गई है. स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को जगह दी गई है.

इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने बताया कि उनकी टीम में सैम बिलिंग्स, टॉम कुरैन और मोइन अली वापसी कर रहे हैं. घायल होने के चलते जोफ्रा आर्चर इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. (bbc.com)


अन्य पोस्ट