खेल

वनडे और टी20 क्रिकेट में वापसी पर आर अश्विन का बड़ा बयान, कहा- आज भी जिता सकता हूं मैच
17-Mar-2021 9:53 PM
वनडे और टी20 क्रिकेट में वापसी पर आर अश्विन का बड़ा बयान, कहा- आज भी जिता सकता हूं मैच

नई दिल्‍ली. पिछले काफी समय से भारत की वनडे और टी20 टीम से बाहर चल रहे आर अश्विन ने इस फॉर्मेट में अपनी वापसी पर बडा बयान दिया है. अश्विन का कहना है कि वनडे और टी20 टीम में वापसी का सवाल हास्‍यास्‍पद है, क्‍योंकि वह अपने इंटरनेशनल करियर से संतुष्‍ट हैं. 

भारतीय टेस्‍ट टीम का हिस्‍सा अश्विन जुलाई 2017 के बाद से एक भी सीमित ओवर का मैच नहीं खेल पाए. हालांकि वह आईपीएल खेलते हैं.


इंडिया टुडे से बा‍तचीत में अश्विन ने कहा कि कई बार ऐसा समय आता है, जब आपको खुद से प्रतिस्‍पर्धा करनी होती है, लेकिन मैं अपने जीवन में संतुलन बनाना चाहता हूं और मुझे इस बारे में भी पता है कि खुद से कैसे प्रतिस्‍पर्धा करनी है.

इंग्‍लैंड के खिलाफ हाल में ही टेस्‍ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे करने वाले अश्विन ने कहा कि सीमित ओवर क्रिकेट में जब भी मौका मिलेगा, वह मैच जिता सकते हैं .  

उन्‍होंने कहा कि अब मैं इस स्थिति में हूं कि जो मैच खेलने मैदान पर आऊं, उस समय चेहरे पर मुस्‍कुराहट होनी चाहिए.


अन्य पोस्ट