खेल

बाबर की तुलना पाकिस्तानी खिलाड़ियों से करें, कोहली से नहीं : रजाक
11-Mar-2021 7:48 AM
बाबर की तुलना पाकिस्तानी खिलाड़ियों से करें, कोहली से नहीं : रजाक

लाहौर, 10 मार्च| पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रजाक का कहना है कि टीम के कप्तान बाबर आजम की तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से करने के बजाए पाकिस्तान के खिलाड़ियों से करनी चाहिए। रजाक ने कहा, "पाकिस्तान के पास भी काफी प्रतिभा है और अगर भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाड़ियों से अपनी तुलना नहीं करते तो हमें भी ऐसा नहीं करना चाहिए।"

रजाक ने क्रिकेट पाकिस्तान को साक्षात्कार में कहा, "पहली बात तो हमें बाबर की तुलना कोहली से नहीं करनी चाहिए। आप पाकिस्तानी खिलाड़ी की तुलना भारतीय खिलाड़ियों से नहीं कर सकते, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाड़ी ज्यादा प्रतिभाशाली हैं। अगर आप हमारा इतिहास देखें तो हमारी टीम में कई ग्रेट खिलाड़ी हुए हैं।"

उन्होंने कहा, "कोहली और बाबर एक दम अलग खिलाड़ी हैं। अगर हम उनकी तुलना करना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कराएं और तब फैसला करें कि कौन बेहतर खिलाड़ी है।"

रजाक ने कहा कि कोहली अच्छे खिलाड़ी हैं और उनका पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर रिकॉर्ड है।

रजाक ने कहा, "कोहली अच्छे खिलाड़ी हैं और पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी बेहतर है। मैं उनके खिलाफ नहीं हूं। लेकिन मेरा कहना है कि अगर भारतीय हमारे खिलाड़ियों से अपनी तुलना नहीं करते तो हमें भी एसा नहीं करना चाहिए।"  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट