खेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 9 मार्च। राज्यस्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का समापन 7 मार्च को हुआ, 4 दिनों तक चलने वाले खेल में प्रदेश के लगभग 25 जिलों से लगभग 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
समापन कार्यक्रम रमेश यदु प्रदेश अध्यक्ष सर्व समाज महासंघ ,खोमन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत, तोकेश्वरी माझी अध्यक्ष जनपद पंचायत ,रिंकू सचदेव उपाध्यक्ष नगर पंचायत, भोले शंकर जयसवाल सभापति नगर पंचायत, ऋतुराज शाह सभापति नगर पंचायत ,अर्जुन सिंह कैंपस हेड आईएसबीएम यूनिवर्सिटी , बी एमओ डॉ एस पी प्रजापति, सज्जन शर्मा, आकाश दिक्सित प्रदेश सचिव खेल प्रकोष्ठ ,छतर सिंह ठाकुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष, लेखराज धुरवा अध्यक्ष सरपंच संघ,मिलेश्वरी साहू पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका गरियाबंद,समाज सेवी मनोज़ पटेल, बलराम चन्द्राकर ,सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बजरंगबली की पूजा अर्चना के साथ हुआ, सभी अतिथियों का स्वागत संघ के जिला अध्यक्ष यशवंत यादव ,उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह ठाकुर सचिव हीरा लाल साहू ,कोषाध्यक्ष भोले शंकर जयसवाल, सरस्वती शीतल धुव सहित उपस्थित लोगों द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया । सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश यदु अध्यक्ष सर्व समाज महासंघ ने कहा कि यह खेल को लोगों तक पहुंचाने का अच्छा माध्यम है, हम सभीइन खेलों को टीवी पर एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देखते थे ,किंतु इस वनांचल क्षेत्र में राज्य स्तरीय आयोजन होना अपने आप में गौरव की बात है।
उन्होंने कहा कि इस खेल के सुविधाओं के संबंध में वह खुद ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव से मुलाकात कर उनके क्षेत्र को सुविधा प्रदान करने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि सोच अच्छा होना चाहिए और लोगों को मार्गदर्शन मिले तो आगे बढऩे में कोई समस्या नहीं होती ,क्षेत्र में प्रतियोगिता किसी प्रकार की कमी नहीं है उन्हें समय समय पर मार्गदर्शन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अब गरियाबंद जिले के खिलाड़ी भी प्रदेश में अपना नाम रोशन करेंगे। खोमन चंद्राकर नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यह हम सब के लिए गौरव की बात है कि नगर में विभिन्न जिलों से आए हुए खिलाड़ी 3 दिनों से प्रदेश स्तरीय आयोजन को सफल किए हैं।
उन्होंने आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई दी साथ साथ हमेशा ही सहयोग का आश्वासन दिया ,तोकेश्वरी मांझी जनपद अध्यक्ष ने कहा कि इसी स्कूल में पढ़े हैं तथा पहले अन्य जगह पर खेल हेतु हमें जाना पड़ता था ,किंतु यह सुनकर बड़ा अच्छा लगा कि अब प्रदेश के सभी आयोजन में होने लगा है जिसमें क्षेत्र के लोग आकर अपने खेलते हैं तथा राज्यस्तरीय खेल देखकर खेल से जुडऩे का मौका मिलेगा ।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां से भी भारत दोलन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले आगे बढ़ेंगे, कार्यक्रम में रूपनाथ बंजारे, इमरान मेमन, शंकर यदु,विमल पुरोहित ,अर्जुन धनंजय सिंहा, शिव ठाकुर पुराणिक नागेश, देव नारायण यादव ,विनोद देवांगन, ललित वर्मा, चन्द्रभूषण निषाद, राजकुमार लहरे,मिथलेश देवांगन, टनकेश्वर मरकाम, सन्तराम कवर क्षेत्र के शिक्षक उपस्थित थे।