खेल

बिरगुड़ी के माटी में काफी उर्वरा शक्ति-इंदर चोपड़ा
08-Mar-2021 4:53 PM
बिरगुड़ी के माटी में काफी उर्वरा शक्ति-इंदर चोपड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 8 मार्च। ग्राम बिरगुडी में प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में धमतरी के पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला मंत्री दूरसंचार निगम के सदस्य राजेन्द्र गोलछा ने किया।

विशेष अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, भाजपा नेता सुरेन्द्र चन्द्राकर, भाजपा बेलर मंडल के अध्यक्ष अकबर कश्यप, बिरगुड़ी की सरपंच अनिता मरकाम, धमतरी के पूर्व पार्षद प्रवीण साहू, दिग्विजय धु्रव, मोहन पुजारी उपस्थित रहे। मुख्यअतिथि के आसंदी से इंदर चोपड़ा ने कहा कि बिरगुड़ी के माटी में काफी उर्वरा शक्ति है। इस गांव में भव्य आयोजन हो रहा है। पूर्व में बिरगुड़ी इस विकासखंड का बड़ा गांव हुआ करता था दुधावा डुबान क्षेत्र आने से यहां के किसानों को काफी नुकसान हुआ है।

श्री चोपड़ा ने खिलाडियों से कहा जब मैदान में  उतरते हैं तो खेल भावना को ध्यान में रखना चाहिए। अब कबड्डी प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने लगा है। इसे ओलंपिक में शामिल किया जाना चाहिए। आने वाले वर्ष में इस प्रतियोगिता के लिए 21 हजार रुपये देने की घोषणा किए।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले यंगस्टार टीम सरईटोला को 7100 रुपये, द्वितीय पुरूस्कार कबड्डी दल गुडरापारा 4100 रुपये, तृतीय पुरूस्कार छात्र शक्तिदल उमरगांव को 3100, चतुर्थ पुरूस्कार कबड्डी, चतुर्थ पुरूस्कार कबड्डी दल नरहरपुर को 1500 रुपये प्रदान किया गया। इस दौरान ग्रामीणजन काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट