खेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 8 मार्च। रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता तिऊर में 6 मार्च को मुख्य अतिथि हीरालाल सिदार पूर्व सरपंच तुरेकेला के हाथों शुभारंभ हुआ।
विशिष्ट अतिथि के रूप चन्द्रशेखर सिदार जनपद पंचायत सदस्य पति प्रतिनिधि, तिहारू जायसवाल प्रबंधक टीएसएस तुरेकेला, धरम लाल साहू कांग्रेस नेता, गिरधर सिदार,संजय गबेल कांग्रेस नेता, रविन्द्र गबेल भाजपा नेता, रामलाल सिदार, भगत गबेल, विजय गबेल, जितेंद्र गबेल, अजय यादव,लीलाधर साहू, जयप्रकाश डनसेना,डमरूधर जायसवाल, जितेश जायसवाल,संतोष कोरवा सरपंच प्रतिनिधि, गलेश्वर सिदार, खगपति पटेल, संजू पटेल, हेमलाल पटेल,राज सिदार, भरत गबेल, विजय श्रीवास की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर फीता काटकर टास कराया गया, जिसमें प्रथम मैच नंदेली और सक्ती के बीच खेला गया।
अतिथि तिहारू जायसवाल एवं संजय गबेल द्वारा आयोजक समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ओपनिंग मैच खेल रहे दोनों टीम के कोई भी एक टीम अगर फायनल खेलता है, तो तिहारू जायसवाल एवं हीरालाल सिदार द्वारा एकत्तीस सौ रुपये अपने तरफ से ईनाम घोषित किया गया। मंच संचालन डां. आरपी बरेठ एवं समिति द्वारा अतिथियों को आभार व्यक्त किया गया।