खेल
.jpg)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 के सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से शुरू होगी वहीं फाइनल 30 मई को खेला जाएगा.
बीसीसीआई ने रविवार को आईपीएल 2021 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया. नौ अप्रैल से आईपीएल का 14वां सीजन शुरू होगा जिसका फाइनल मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा. इस बार के आईपीएल शेड्यूल की खास बात यह है कि कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर मुकाबला नहीं खेलेगी. कोरोना के कारण इस बार लीग राउंड के मैच केवल चार ही जगह पर खेले जाएंगे.
लीग दौर में कुल 56 मैच होंगे. लीग दौर में हर टीम सिर्फ चार मैदानों पर ही अपने मैच खेलेगी. चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरू लीग चरण के 10-10 मैचों की मेजबानी करेंगे जबकि दिल्ली और अहमदाबाद 8-8 मैचों की मेजबानी करेंगे. इस बार सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के घरेलू मैदान पर कोई मैच नहीं खेला जाएगा. इन तीनों ही टीमों ने केवल छह स्टेडियम में पूरे टूर्नामेंट को खेलने के विचार पर विरोध दर्ज किया है.
टीमों को रास नहीं आया नया शेड्यूल
ऐसे में एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, ‘इस तरह का शेड्यूल बनाकर आप एमएस धोनी को उनके आखिरी आईपीएल में चेन्नई में खेलने से रोक रहे हैं. अगर दर्शक आने ही नहीं वाले तो चेन्नई को चेन्नई में और मुंबई इंडियंस को मुंबई में खेलने से रोकने के पीछे की वजय क्या है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘दिल्ली में पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी हैं जो मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेले हैं और इस टीम को पहले तीन मुकाबले वहीं खेले हैं. उसी तरह पंजाब की टीम में केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और कोच अनिल कुंबले तीनों ही बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के हालात के बारे में जानते हैं जहां उन्हें शुरुआत के पांच मुकाबले खेलने हैं. ऐसे हालातों में बीसीसीआई के प्लान का कोई मतलब नहीं है.’
बायो बबल को लेकर भी उठाए सवाल
टीमों ने बायो बबल को लेकर भी सवाल खड़े किए. उनका कहा था कि टीमों को चार शहरों के बीच यात्रा करनी होगी जिससे कोरोना का खतरा बना रहेगा. टीमों को एयरपोर्ट पर, होटेल पर और बसों में सफर करना होगा. तमाम सुरक्षा के बावजूद कोरोना का खतरा बना रहेगा.’ यह सवाल खासतौर पर मुंबई में होने वाले मुकाबलों के लिए है जहां फिलहाल कोरोना की दूसरी लहर का खतरा बना हुआ है. खतरे के बावजूद महाराष्ट्र सरकार ने मैचों के सफल आयोजन का आश्वासन दिया है. शुरुआत में आईपीएल को केवल पुणे और मुंबई में ही आयोजित करने पर विचार किया जा रहा था लेकिन बाद में यह प्लान ठंडे बस्ते में चला गया. (tv9hindi.com)