खेल

विजय हजारे ट्रॉफी : ओडिशा ने बिहार को 7 विकेट से हराया
26-Feb-2021 7:59 PM
विजय हजारे ट्रॉफी : ओडिशा ने बिहार को 7 विकेट से हराया

अलुर (आंध्र प्रदेश), 26 फरवरी | कप्तान शांतनु मिश्रा (76), संदीप पटनायक (64) और कार्तिक बिसवाल (नाबाद 53) के अर्धशतकों की मदद से ओडिशा ने यहां केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप सी मुकाबले में शुक्रवार को बिहार को सात विकेट से हरा दिया। बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबुल कुमार के 71 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 78 रन के सहारे 50 ओवर में सात विकेट पर 255 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओडिशा की टीम ने 48.1 ओवर में तीन विकेट पर 258 रन बनाकर मैच जीत लिया।

ओडिशा की पारी में शांतनु ने 107 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 76, संदीप ने 81 गेंदों पर 10 चौकों के सहारे 64 और कार्तिक ने 46 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए जबकि अंकित यादव 39 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे 43 रन बनाकर नाबाद रहे।

बिहार की ओर से बाबुल के अलावा एस. गनी ने 48, मंगल महरुर ने 38, शशीम राठौड़ ने 27 और विकास रंजन ने 20 रन बनाए जबकि अनुज राज 22 रन बनाकर नाबाद रहे। ओडिशा की तरफ से शांतनु ने तीन विकेट, सूर्यकांत प्रधान ने दो विकेट और राजेश मोहंती ने दो विकेट लिए।   (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट