खेल

ऑस्ट्रेलियन ओपन : सेरेना का सपना तोड़ ओसाका फाइनल में
18-Feb-2021 12:56 PM
ऑस्ट्रेलियन ओपन : सेरेना का सपना तोड़ ओसाका फाइनल में

मेलबर्न, 18 फरवरी | विश्व की नंबर-3 खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका ने 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स को सेमीफाइनल में हराकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। ओसाका के खिलाफ मिली हार के साथ ही सेरेना का एक बार फिर अपने करियर का 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूट गया।

ओसाका ने विश्व रैंकिग में 11वें स्थान पर मौजूद सेरेना को एक घंटे 15 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

23 वर्षीय ओसाका के करियर का यह चौथा ग्रैंड स्लैम फाइनल होगा। ओसाका ने आखिरी बार 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। इस हार के साथ ही सेरेना का 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने का इंतजार अब और बढ़ गया है।

ओसाका ने मुकाबले में छह जबकि सेरेना ने तीन एस लगाए। नंबर-3 खिलाड़ी ने मैच में 20 और सेरेना ने 12 विनर्स लगाए।

ओसाका का फाइनल में चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा और अमेरिका की जेनिफर ब्रॉडी के बीच होने वाले एक अन्य सेमीफाइनल की विजेता खिलाड़ी से मुकाबला होगा।(आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट