खेल

रायपुर-नागपुर की टीम विजयी रही, कुरुद में मुख्यमंत्री टी 20 ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता
15-Feb-2021 5:34 PM
रायपुर-नागपुर की टीम विजयी रही, कुरुद में मुख्यमंत्री टी 20 ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 15 फरवरी। खेल मेला मैदान कुरुद में चल रहे मुख्यमंत्री टी 20 ड्यूज बॉल क्रिकेट स्पर्धा के तीसरे दिन भी दोनों मैच काफी रोमांचक रहे, पहला मुकाबला रायपुर और सिमगा के बीच हुआ,जिसमें रायपुर की जीत हुई । दूुसरे मैच में नागपुर की टीम ने रियाज एकेडमी रायपुर को हराया ।

 कुरुद क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में आयोजित किक्रेट स्पर्धा में रविवार को एनएच गोयल रायपुर ने टास जीतकर पहले बैटिंग करते हुए  204 रन बनाए, जवाब में सिमगा की टीम 51 रनों पर ही ढेर हो गयी।इस तरह 153 रनों से रायपुर की टीम विजयी रही। रायपुर की ओर से वेदव्यास साहू ने सर्वाधिक 72 रनों की शानदार पारी खेली व  मैन आफ द मैच बने।

अगले मैच में नागपुर की टीम ने 184 रन बनाए ,जवाब में रियाज एकेडमी रायपुर 155 रनों पर ही सिमट गई। नागपुर की ओर से अनिकेत रोकड़े ने 5 विकेट लिए इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हे मैन आफ द मैच दिया गया।

अंपायर की भूमिका में हरीश देवांगन ,नवदीप दास रहे ,स्कोरर गोल्डी बजाज व हनी साहू ,कमेंटटर के रुप में संजय ध्रुव ,पुष्कर गोस्वामी व महेंद्र साहू रहे।

इसी तरह  शनिवार को भी 2 मैच खेले गए,जिसमे पहला मुकाबले में एसएसबी भिलाई ने टॉस जीतकर एनएच गोयल रायपुर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।जिसमें निर्धारित 20 ओवर में रायपुर ने 163 रन बनाया । रायपुर की ओर से सर्वाधिक 32 गेंद में 50 रन सानिध्य हुरकट ने जोड़े । लक्ष्य का पीछा करने मैैैदान में उतरी भिलाई की टीम 29 रनों से पीछे रह गयी।

वहीं दूसरा मुकाबला खडकपुर रेलवे और चौहान एकेडमी भिलाई के बीच हुआ ,टॉस जीतकर भिलाई ने गेंदबाजी का फैसला लिया । बैटिंग करते हुए रेलवे की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 187 रन लगा दिया। जिसमे वैभव पांडेय ने 22 गेंद में 48 रन शामिल है। लक्ष्य का पीछा करते हुए  भिलाई  की टीम 105 रनों पर सिमट गयी। पहले मैच में सानिध्य हुरकट व दूसरे मैच में सुप्रियो चक्रवती मैन ऑफ द मैच रहे । रविवार छुट्टी का दिन होने से क्रिकेट मुकाबले का रोमांच  में सहभागी बनने आये खेलप्रेमी दर्शकों ने मैचो का जमकर लुफ्त उठाया।

 


अन्य पोस्ट