खेल

मेलबर्न, 14 फरवरी | विश्व रैंकिग के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोचिव ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। टॉप सीड जोकोविच ने रविवार को पांच सेटों तक चले पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक को मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश किया। जोकोविच ने दो घंटे और 56 मिनट तक चले मुकाबले में 14वीं सीड राओनिक को 7-6(4), 4-6, 6-1, 6-4 से पराजित किया।
33 साल के जोकोविच के करियर का ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में यह 300वीं जीत है। आठ बार के आस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन जोकोविच 11वीं बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं।
क्वार्टर फाइनल में अब उनका सामना छठी सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा, जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में 23वीं सीड सर्बिया के डुसान लाजोविच को 6-4 7-6(5) 6-3 से मात दी।