खेल

कुरूद में मुख्यमंत्री टी 20 ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता
13-Feb-2021 5:47 PM
कुरूद में मुख्यमंत्री टी 20 ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 13 फरवरी। कुरूद में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के कार्यकाल में तैयार पिच में हो रहे मुख्यमंत्री टी 20 ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में राज्य खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन की गेंदबाजी का सामना करते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने जमकर शॉट लगाये।

 शुक्रवार को खेल मेला मैदान में  कुरुद क्रिकेट अकादमी के बैनर तले आयोजित मुख्यमंत्री टी 20 ड्यूस बाल क्रिकेट स्पर्धा का उद्घाटन  राज्य खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, रामगोपाल अग्रवाल अध्यक्ष छ.ग. खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम, राजकुमारी दीवान उपाध्यक्ष राज्य अजजा आयोग, शरद लोहाना कांग्रेस जिलाध्यक्ष धमतरी माहापौर विजय देवांगन,कांति सोनवानी अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू के आतिथ्य में दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियो ने आयोजन समिति को क्षेत्रीय खिलाडियों की प्रतिभा तराशने का मौका देने  के लिए बधाई दी ।

पहला मैच  कुरूद क्रिकेट अकेडमी और सिमगा के बीच खेला गया  जिसमें सिमगा ने जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, मोहन लालवानी, तारणी नीलम चन्द्राकर, लक्ष्मीकांता हेमंत साहू, प्रहलाद चन्द्राकर, रमाशंकर वाजपेयी, घनश्याम चन्द्राकर, रमेशर साहू,प्रमोद साहू ,कुसुमलता साहू,आशीष शर्मा, मुकेश कोसरे,  देवव्रत साहू, डुमेश साहू, मनीष साहू, चुम्मन दीवान, रोशन जांगड़े,  राखी चंद्राकर, खोमिन साहू, राघवेंद्र सोनी,  मनोज अग्रवाल ,रमेश सिन्हा,योगेश चन्द्राकर,,तुकेश साहू आदि उपस्थित  थे।

 


अन्य पोस्ट