खेल

सब जूनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन, बालक का चैम्पियन बना बीएसपी, बालिका टीम रही उपविजेता
10-Feb-2021 6:04 PM
सब जूनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन, बालक का चैम्पियन बना बीएसपी, बालिका टीम रही उपविजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 10 फरवरी। बीसवीं छत्तीसगढ़ सब जूनियर राज्य स्तरीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन महासमुंद बॉल बैडमिंटन संघ एवं छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में  महासमुंद में किया गया था। इस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र के बालक वर्ग  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग में बीएसपी ने कबीरधाम को 35-15, 35-22 हराया। बालिका वर्ग में 35-27, 35-27 कबीरधाम ने बीएसपी को हराया ।  बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

इस प्रतियोगिता में कुल आठ  जिलों की टीमों ने भाग लिया। इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा  सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग  के सभी अधिकारी एवं प्रशिक्षकों ने बधाई दी । यह जानकारी वाई राजा राव सचिव छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन  संघ ने दी।


अन्य पोस्ट