खेल

उतई, 5 फरवरी। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मचांदुर में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ने कहा कि ग्राम पंचायत मचंदूर में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। खेल हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण है खेल खेलने से शरीर स्वस्थ, मन शांत रहता है इसके साथ साथ शरीरिक व मानसिक विकास होता है खेल खेलते समय खिलाड़ी अनुशासन में रहना सिख लेता है और जो अनुशासन में रहना है वो अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेता है खेल को खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए।
इस अवसर पर अध्यक्षता फत्ते लाल वर्मा ने की। विशेष अतिथि के रूप में दिलीप कुमार साहू गजेंद्र कुमार साहू महेंद्र पटेल दयालु राम यादव चेतन साहू प्रवीण यदु चौकी मचंदूर गणपत साहू शत्रुघ्न खान राजू लाल साहू नितेश साहू युगल किशोर साहू मनीष साहू तोरण लाल साहू सारेन देवांगन अध्यक्ष विनोद साहू कप्तान पनेश यादव उप कप्तान रविंद्र कुमार संचालक कुलदीप सिंह राजपूत संरक्षकगण जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती लेखन साहू, सरपंच दिलीप साहू उपसरपंच गजेंद्र साहू एवं समस्त पंचगण ग्राम पंचायत मचांदुर सदस्य गण नरोत्तम पटेल रवि साहू खिलावन साहू नवीन निषाद शीतल पटेल हेमंत यादव सुरेश साहू पुनीत दोष महेंद्र पटेल हर्ष यादव सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।