खेल

विजय हजारे वन-डे टूर्नामेंट हेतु खिलाड़ी चयनित
04-Feb-2021 5:23 PM
विजय हजारे वन-डे टूर्नामेंट हेतु खिलाड़ी चयनित

रायपुर, 4 फरवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा सीनियर वर्ग विजय हजारे वन-डे टूर्नामेन्ट हेतु चयनित खिलाडिय़ों की सूची जारी कर दी गई है। जिनका अभ्यास शिविर आज से रायपुर जिला क्रिकेट ऐसोसिएशन ग्राउण्ड में चालू किया जायेगा।

अजय मण्डल, अमनदीप खरे, अनुज तिवारी, आशीष पाण्डे, आशुतोष सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया (कप्तान), जीवनजोत सिंह, मो. शाहबाज हुसैन (विकेट कीपर), ओंकार वर्मा, पंकज राव, पवनदीप सिंह, रविकुमार सिंह, ऋषभ तिवारी, शाकिब अहमद, शशांक चन्द्राकर (विकेट कीपर), शशांक सिंह, शुुभम सिंह, सौरभ मजुमदार, शुभम अग्रवाल, सुमित रूईकर, वीरप्रताप सिंह और विशाल सिंह कुशवाह का चयन हुआ है।


अन्य पोस्ट