खेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 फरवरी। लायंस क्लब स्टेशन रोड रायपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय पॉवर लिफ़्िटंग महिला /पुरूष सब जूनियर ,जूनियर, सीनियर, मास्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें धमतरी के खिलाडिय़ों ने अपना बेस्ट परफारमेंस दिया और जिला को छत्तीसगढ़ में चैंपियन बनाया। गोल्ड सिल्वर मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ी नेशनल खेलने गुजरात जाएंगे।
धमतरी जिला पॉवर लिफ़्िटंग टीम मैनेजर सुनील निषाद, महिला कोच हश्मीत कौर के साथ छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से लगभग 450 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें धमतरी जिले के 20 खिलाड़ी शामिल हुए। सभी जिले के खिलाडिय़ों को पछाड़ते हुए धमतरी जिले के पॉवर लिफ्टर महिला/पुरुष खिलाडिय़ों ने कुल 15 मेडल पर अपने दम खम से कब्जा जमाया।
पुरूष वर्ग के खिलाडिय़ों ने 3 मेडल 2 सिल्वर,1 ब्राउन्स, महिला वर्ग खिलाडिय़ो ने 12 मैडल जिसमें 8 गोल्ड , 3 सिल्वर ,1 ब्राउन्स ,मैडल पर अपना कब्जा जमाया। छत्तीसगढ़ चैंपियन ऑफ चैंपियन की ट्रॉफी का खिताब धमतरी जिला अपने नाम कर एक बार फिर कर लिया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में धमतरी जिले का नाम रोशन किया।