खेल
कोपा इटालिया : रोनाल्डो के 2 गोल से जुवेंतस ने इंटर मिलान को हराया
03-Feb-2021 3:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रोम, 3 फरवरी | करिश्माई फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोलों की मदद से जुवेंतस ने कोपा इटालिया सेमीफाइनल के पहले चरण में इंटर मिलान को 2-1 से हरा दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को खेले गए इस मैच में जुवेंतस को 23वें मिनट में पेनाल्टी मिल गई, जिसपर कि रोनाल्डो ने गोल करते हुए जुवेंतस को 1-0 की बढ़त दिला दी।
रोनाल्डो ने इसके बाद 35वें मिनट में दूसरा गोल करते हुए जुवेंतस की लीड को 2-0 तक पहुंचा दिया। इंटर मिलान ने इसके बाद दूसरे हाफ में वापसी करने की काफी कोशिश की, लेकिन टीम सफलता हासिल नहीं पाई और उसे हार झेलनी पड़ी।
जुवेंतस और इंटर मिलान के बीच कोपा इटालिया सेमीफाइनल का दूसरा चरण नौ फरवरी को खेला जाएगा। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे