खेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 फरवरी। जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरौली में आयोजित कोरिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया जिसमें पोंड़ी की टीम ने विजेता का खिताब जीता।
एक माह तक चली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में अंचल की 20 टीमों ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य में डोमनहिल एवं पोंड़ी की टीम के मध्य खेला गया। विधायक ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर टॉस किया जिसमें डोमनहिल की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पोंड़ी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 170 रनों का विशाल लक्ष्य डोमनहिल की टीम के सामने रखा। जीत के लिए 171 रनों का पीछा करते हुए डोमनहिल की टीम 155 रन ही बना सकी और 15 रन से मैच हार गई।
इस तरह पोंड़ी की टीम कोरिया कप की विजेता बनी। विधायक गुलाब कमरो ने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई दी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह करयाम, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, जिला महामंत्री रामनरेश पटेल, जनपद सदस्य रोशन सिंह, पिंटू भास्कर, कृष्णा राय, नगीना साहू, प्रमोद कुमार सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी व आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।