खेल

कबड्डी प्रतियोगिता में बुंदेली की टीम चैंपियन
02-Feb-2021 5:16 PM
कबड्डी प्रतियोगिता में बुंदेली की टीम चैंपियन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 2 फरवरी। ग्राम पंचायत मुक्तियार पारा में आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य अथिति सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने विजयी टीम को पुरस्कार वितरण कर एवं शुभकामनायें देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अथिति पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले, जिला पंचायत सभापति उषा सिंह सहित अन्य अथितियों की उपस्थिति में प्रतियोगिता में विजेता टीम ग्राम पंचायत बुंदेली एवं उप विजेता ग्राम पंचायत आमाडांड़ की टीम को पुरस्कृत किया गया। विधायक कमरो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ खेलों का भी विशेष महत्व है। खेलों के माध्यम से भी आगे बढ़ा जा सकता है। विधायक ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को उभारने एवं उन्हें संसाधन उपलब्ध कराने शासन की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी।


अन्य पोस्ट