खेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 1 फरवरी। रविवार को मुख्यालय दन्तेवाड़ा स्डेडियम ग्राउड में आयोजित ’’पूना दन्तेवाड़ा माड़ाकाल’’(नया दन्तेवाड़ा बनायेगे) क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रंम में मुख्यमंत्री ने भी शिरकत किया। इस दौरान दर्शकों एव खिलाडिय़ो के भारी उत्साह को देखकर मुख्यमंत्री स्वंय को रोक ना सके और बैटिग में हाथ आजमाकर चौके छक्के लगाये।
फ्लड लाइट के दुधिया रोशनी में आयोजित यह फायनल मैच जनप्रतिनिधि एकादश और मिडिया एकादश खेला गया। मुख्यमंत्री द्वारा खिलाडिय़ों से औपचारिक परिचय और टॉस प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात जनप्रतिनिधि एकादश की टीम मैदान मे उतरी और सुपर ओवर मुकाबला खेलते हुये एक ओवर में 16 रन बनाकर सुपर ओवर मुकाबला जीता। और अंतिम 12-12 ओवर में खेले गये मैच में भी जनप्रतिनिधि एकादश की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाकर माँ दन्तेश्वरी क्रिकेट ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। जबकि मीडिया एकादश की टीम 103 रन बनाकर आलआउट हो गई।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री एवं दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और बीजापुर विधायक विक्रम शाह मण्डावी, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष और नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक श्री रेखचन्द जैन, विधायक कोंडागाँव मोहन मरकाम, विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत दंतेवाड़ा अध्यक्ष तूलिका कर्मा, कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव सहित अन्य अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।