खेल

बतौर रणनीतिक सलाहकार कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ेंगे लेमन
01-Feb-2021 3:54 PM
बतौर रणनीतिक सलाहकार कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ेंगे लेमन

नई दिल्ली, 1 फरवरी | इंग्लैंड के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ नाथन लेमन रणनीतिक सलाहकार के रूप में दो बार की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ेंगे। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, लेमन 2009 से ही इंग्लैंड टीम के साथ जुड़े हुए हैं और अब वह एआर श्रीकांत तथा अन्य परफॉर्मेस विशेषज्ञों के साथ केकेआर की नीलामी प्रक्रिया से जुड़ेंगे।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि लेमन आगामी आईपीएल के दौरान ईसीबी से छुटटी लेंगे और वह केकेआर टीम के साथ काम करेंगे।

उन्होंने इंग्लैंड कप्तान इयोन मॉर्गन के साथ भी काफी काम किया है। इस तरह मॉर्गन के साथ लेमन का आईपीएल में दो महीने बिताना इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को आगामी इस साल होने वाने टी-20 विश्वकप की तैयारियों में कमी ला सकता है।

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के 2020 में पांचवें स्थान पर रही थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2021 सीजन के लिए होने वाली नीलामी से पहले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक को रिटेन कर किया है।

रिटेन किए गए खिलाड़ी : इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, प्रिसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती अली , टिम सेफर्ट।

रिलीज किए गए खिलाड़ी : टॉम बैंटन, क्रिस ग्रीन, सिद्धेश लाड, निखिल नाइक, एम सिद्धार्थ, हैरी गुर्ने। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट