खेल

आईएसएल-7 : बोम्बोलिम में जीत दर्ज करना चाहेंगे ओडिशा, जमशेदपुर
01-Feb-2021 10:14 AM
आईएसएल-7 : बोम्बोलिम में जीत दर्ज करना चाहेंगे ओडिशा, जमशेदपुर

बोम्बोलिम (गोवा), 1 फरवरी | हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अधिकांश टीमें टॉप-4 में अपनी जगह पक्की करने की योजना बना रही हैं। हालांकि, ओडिशा एफसी के कोच स्टुअर्ट बॉक्सटर के लिए यह एक दूर का सपना दिख रहा है। उनकी टीम तालिका में आठ अंकों के साथ सबसे नीचे 11वें नंबर पर है। ओडिशा अभी चौथे स्थान पर काबिज टीम से 13 अंक पीछे है। ओडिशा को सोमवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी से भिड़ना है।

इस सीजन में कलिंगा वॉरियर्स ने अब तक केवल एक ही जीत दर्ज की है और सात मैच हारे हैं। उसके नाम केवल एक ही क्लीन शीट है। लेकिन टीम ने पिछले दो मुकाबलों में मजबूत टीमों के खिलाफ दो ड्रॉ खेले हैं।

पिछली बार जब दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ी थी तो उन्हें अंक बांटना पड़ा था। बॉक्स्टर को इस बार भी कड़े मुकाबले की उम्मीद है।

जमशेदपुर की हालत भी ओडिशा जैसी ही है। जहां ओडिशा ने पिछले चार मैचों में अंक गंवाए हैं तो वहीं, जमशेदपुर को पिछले पांच मैचों से जीत नहीं मिली है। कॉयले की टीम भी पिछले चार मैचों में से तीन में गोल करने में विफल रही है। टीम के लिए शीर्ष चार अभी दूर है, लेकिन वह गोल करना चाहेगी। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट