खेल
.jpg)
नई दिल्ली. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 पर तमिलनाडु ने 13 साल बाद कब्जा किया. अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मैच में दिनेश कार्तिक की टीम ने वडोदरा को 7 विकेट से हरा दिया. तमिलनाडु की जीत में उसके ओपनर एन जगदीशन ने अहम योगदान दिया, वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. जगदीशन आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं और सैयद मुश्ताक में उनका प्रदर्शन देख सीएसके मैनेजमेंट व कप्तान धाेनी काफी खुश होंंगे. आइए नजर डालते हैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के टॉप 5 बल्लेबाजों पर.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 364 रन एन जगदीशन ने बनाए. 8 मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत 72.80 रहा. जगदीशन का स्ट्राइक रेट भी 140 से ज्यादा रहा. जगदीशन ने टूर्नामेंट में 17 छक्के जड़े.
बड़ौदा के कप्तान केदार देवधर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की. वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे. देवधर ने 8 मैचों में 69.80 की औसत से 349 रन बनाए. देवधर के बल्ले से 2 अर्धशतक निकले.
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जबर्दस्त प्रदर्शन किया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 85.25 की औसत से 341 रन ठोके. प्रभसिमरन ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 22 छक्के लगाए.
सौराष्ट्र के बल्लेबाज अवि बरोट रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर रहे. बरोट ने महज 5 मैच खेले और उन्होंने 56.80 की औसत से 283 रन बनाए. बरोट के बल्ले से एक शतक भी निकला. उनका स्ट्राइक रेट 184.96 रहा.
हरियाणा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर बड़ौदा को जिताने वाले बल्लेबाज विष्णु सोलंकी ने भी शानदार बल्लेबाजी की. सोलंकी ने 53.40 की औसत से 267 रन ठोके. सोलंकी ने 2 अर्धशतक भी लगाए. फाइनल मैच में सोलंकी ने 49 रनों की पारी खेली लेकिन वो टीम को जिता नहीं सके. आईपीएल 2021 की ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों का ये प्रदर्शन उन्हें काफी फायदा दिला सकता है. प्रभसिमरन और जगदीशन को तो उनकी टीमों ने रीटेन किया है लेकिन अवि बरोट, केदार देवधर और विष्णु सोलंकी की किस्मत खुल सकती है.